Jaunpur news किसान से मारपीट करने वाली मां बेटी गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
किसान से मारपीट करने वाली मां बेटी गिरफ्तार
खेत से जबरिया तोड़ती थी हरी साग सब्जी
खेतासराय, जौनपुर।
क्षेत्र के गोरारी गांव में एक किसान के साथ मारपीट करने वाली मां बेटी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस को इनके खिलाफ पिछले कई दिनों से गंभीर शिकायतें मिल रही थी । पुलिस इनकी तलाश में थी लेकिन यह हाथ नहीं लग रही थी।
खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी राम आसरे मौर्य समेत कई लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वह लोग हरी साग, सब्जी की खेती करके परिवार का जीवन यापन करते हैं, लेकिन पड़ोस गांव डंडवारा खुर्द निवासी एक दबंग महिला अपने साथ कुछ महिलाओं को लेकर रात के अंधेरे में हमारे खेत में आती है। जो भी साग, सब्जी तैयार होता है उसे तोड़ लेती है। पौधों को उखाड़ फेंकती है, और विरोध करने पर मारपीट करते हुए फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी भी देती है।
यह मामला थोड़ा अलग किस्म का था। लिहाजा खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए महिला उप निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित करके उक्त महिलाओं को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन शुरू कर दी।
शनिवार को खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय को मुखबिर से खबर लगी की गोरारी गांव में आतंक का पर्याय बनी महिलाएं अपने घर में मौजूद हैं।
उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव, महिला पीआरडी जवान सुषमा
के साथ चिन्हित स्थान पर छापेमारी कर के आरोपित मां बेटी खेतासराय थाना क्षेत्र के ढंडवारा निवासी
मोमिना पत्नी मैनुद्दीन और उसकी बेटी तबस्सुन को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई। जबकि कुछ और महिलाएं मौके का फायदा उठाकर भाग गई।
पुलिस ने मां बेटी खेतासराय थाना क्षेत्र के ढंडवारा निवासी मोमिना पत्नी मैनुद्दीन और उसकी बेटी तबस्सुन
के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।