Jaunpur news बदमाश दीपक उर्फ़ रिंकू पंडित का कई जिलों में है आतंक

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
बदमाश दीपक उर्फ़ रिंकू पंडित का कई जिलों में है आतंक
जबरन वसूली, छिनैती, चोरी के माल का क्रय विक्रय की धोखाधड़ी में था नटवर लाल
खेतासराय, जौनपुर।
खेतासराय पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार दीपक दुबे उर्फ़ रिंकू पंडित जुर्म जरायम की दुनिया का नटवरलाल था।
खुटहन थाने के इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी के खिलाफ जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जनपद के 10 थानों में दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
अपराध की दुनिया में पहला कदम रिंकू पंडित ने अपने गृह जनपद के खुटहन थाने से शुरुआत किया ।
उस पर लूट,चोरी और चोरी की नीयत से घर में घुसने का पहला मुकदमा वर्ष 2014 में दर्ज हुआ।
जुर्म जरायम के दलदल में जब वह एक बार हला तो फिर बाहर नहीं निकल सका।
अकूत दौलत हासिल करने के चक्कर में वह अपराध जगत का बेताज बादशाह बनने के चक्कर में वारदात पर वारदात निरंतर करता ही चला गया।
पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने में उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
यहां उसने लूट, छिनैती, रंगदारी वसूली की कई वारदात को बेखौफ तरीके से अंजाम दिया।
जनपद सुल्तानपुर और जौनपुर में भी उसकी आपराधिक गतिविधिया तेज़ हो गईं।
खुटहन के अतिरिक्त बदलापुर में आर्म एक्ट, मड़ियाहूं में चोरी के माल खरीदना, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में चोरी के सामान क्रय विक्रय, जबरन वसूली और जालसाजी, सुल्तानपुर में धोखाधड़ी तथा खेतासराय में आर्म एक्ट का अभियोग दर्ज है ।
जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे स्थित तरसावाँ नहर पर बीती रात हुई मुठभेड़ में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय, क्राइम ब्रांच के प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ खुटहन पुलिस टीम इस अपराधी को पकड़ने में अहम रही।
