September 9, 2025

Jaunpur news कमलम कार्यालय बदलापुर पर हुई बैठक, कार्यकर्ताओं से योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

Share

कमलम कार्यालय बदलापुर पर हुई बैठक, कार्यकर्ताओं से योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

जौनपुर। बदलापुर स्थित कमलम कार्यालय पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।

कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी देंगे, ताकि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक पहुँच सके। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर संगठन को मजबूत बनाने और जनहित में काम करने का वचन दिया।


About Author