January 26, 2026

Jaunpur news सरायख्वाजा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और अपाचे बाइक बरामद

Share


सरायख्वाजा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और अपाचे बाइक बरामद

जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने छिनैती की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छुपाया गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि लूटी गई मोबाइल और मोटरसाइकिल गांव में ही रामकीरत के घर के पास जोनरी के खेत में छुपाई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफेद-लाल रंग की पट्टी वाली अपाचे बाइक (UP 62 DD 0112) तथा रियलमी मोबाइल (IMEI नंबर-868218078962577) बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विवेक यादव उर्फ सोनू, पुत्र अर्जुन यादव, निवासी मनवल, थाना सरायख्वाजा
  2. रामकीरत यादव, पुत्र विश्राम यादव, निवासी मनवल, थाना सरायख्वाजा

आपराधिक इतिहास:

  • विवेक यादव उर्फ सोनू – मु.अ.सं. 524/25 धारा 304(2) बीएनएस, थाना सरायख्वाजा
  • रामकीरत यादव – मु.अ.सं. 116/2019 धारा 323/504/506 भादवि, थाना सरायख्वाजा
    – मु.अ.सं. 524/25 धारा 304(2) बीएनएस, थाना सरायख्वाजा

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव
  • निखिलेश तिवारी
  • हे.का. सुधीर दूबे
  • का. अनीस कुमार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author