January 26, 2026

Jaunpur news हत्या में वांछित 50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट का भी आरोपी

Share


हत्या में वांछित 50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट का भी आरोपी

जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या में वांछित 50,000 रुपये का इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में शनिवार को यह कार्रवाई की गई। टीम ने सकरा तिराहे के पास कंधी पुलिया से सौरभ सिंह (उम्र 23 वर्ष), पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी हीरापुर थाना सिकरारा को दबोच लिया।

आपराधिक इतिहास:

  • मु0अ0सं0-111/25, धारा 103(1) बीएनएस, थाना तेजीबाजार जौनपुर
  • मु0अ0सं0-196/24, धारा 109/61(2) बीएनएस, थाना सिकरारा जौनपुर
  • मु0अ0सं0-198/24, धारा 308(5)/61(2) बीएनएस, थाना सिकरारा जौनपुर
  • मु0अ0सं0-195/25, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना सिकरारा जौनपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, थाना तेजीबाजार
  • प्रभारी एसओजी जौनपुर मय हमराह
  • हे.का. लवकुमार सिंह, थाना तेजीबाजार
  • का. शशांक त्रिवेदी, थाना तेजीबाजार

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


About Author