September 9, 2025

Jaunpur news जीएसटी में कमी को लेकर मनीष चौरसिया ने पीएम और वित्त मंत्री को दी बधाई

Share

जीएसटी में कमी को लेकर मनीष चौरसिया ने पीएम और वित्त मंत्री को दी बधाई

जौनपुर। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मनीष कुमार चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में संशोधन कर आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई दी।

श्री चौरसिया ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर पहले 12% जीएसटी लागू था, जिसे घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, घर निर्माण से जुड़े सीमेंट एवं अन्य सामग्रियों पर पहले 28% जीएसटी था, जिसे घटाकर अब लोगों को राहत पहुंचाई गई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा समानता का व्यवहार करती है। जिन वस्तुओं को हानिकारक श्रेणी में रखा गया था, उन पर जीएसटी बढ़ाया गया है, जबकि किसानों, महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग और व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए राहत देने का काम किया गया है।

मनीष चौरसिया ने आगे कहा कि इंश्योरेंस सेवाओं को भी 0% श्रेणी में लाकर आम जनता को लाभान्वित किया गया है। जीएसटी में यह बदलाव युवाओं के लिए भी एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा और इससे जनता के बीच सकारात्मक माहौल बनेगा।

About Author