Jaunpur news नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर दी जान, शादी को ढाई महीने ही हुए थे पूरे
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर दी जान, शादी को ढाई महीने ही हुए थे पूरे
जफराबाद। क्षेत्र के सरैया गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार की रात एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी संजना देवी घर पर अकेली थी। पति अभिषेक और उसका भाई रोज़गार के लिए करीब डेढ़ माह पहले अहमदाबाद गए हुए हैं। घटना के समय सास संगीता देवी भी मायके गई हुई थी।
बताया गया कि देर रात संगीता देवी ने कई बार बहू संजना को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर वह मायके के एक युवक के साथ घर पहुंची। दरवाजा बंद मिलने पर जबरन खोला गया तो संजना फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान सीओ सिटी देवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि मृतका का मायका गौराबादशाहपुर के तरसन्ड गांव में है। उसकी शादी 18 जून 2025 को हुई थी।
