पाँचवे दिन कुल 1677 शिक्षक/ कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किये।

Share

पाँचवे दिन कुल 1677 शिक्षक/ कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किये।
सोमवार को तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पांचवें दिन उत्साहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया । जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के दोनों सत्रों का प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों में बैलेट से मतदान करने हेतु उत्साह देखा गया। आज प्रशिक्षण के पाँचवे दिन मल्हनी विधानसभा में सबसे अधिक 307 वोट पड़े ।आज अटेवा के महामंत्री संदीप कुमार चौधरी ,संगठन मंत्री संदीप यादव ,अटेवा रामनगर के अध्यक्ष डॉ रजी अहमद ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों पुरानी पेंशन बहाली वह निजीकरण के मुद्दे को देखते हुए एकजुट होकर मतदान हेतु सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में बल है, पुरानी पेंशन निश्चित बहाल होगी। अधिकृत सूत्रों के अनुसार आज मल्हनी विधानसभा में 307, सदर में 234, जफराबाद 141, मुंगराबादशाहपुर में 159 , बदलापुर 178, शाहगंज 121, केराकत 164 , मछलीशहर 225, मड़ियाहूं 143 कुल 1677 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।अब तक कुल 7769 शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया है, आज प्रशिक्षण केंद्र पर राजकीय आईटीआई संघ के अध्यक्ष देवेश यादव ,शशिकांत, हेमराज ,मनीष यादव, पीएन सिंह व अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला सदस्य कार्यकारिणी जगदीश यादव रामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मानिक चंद पटेल ,अखिलेश चन्द्र, अनित पांडेय सहित तमाम शिक्षक / कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले साथियों का उत्साह वर्धन एवं सहयोग करते हुए नजर आए।

About Author