जौनपुर में 57% हुआ बैलेट पोस्टल से मतदान

Share

जौनपुर में 57% हुआ बैलेट पोस्टल से मतदान
जौनपुर सोमवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पांचवे दिन उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट से जमकर मतदान किया। जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर दोनों सत्रों का प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों में बैलट पोस्ट से मतदान करने हेतु अभूतपूर्व स्वप्रेरित उत्साह देखा गया। आज पुनः 367 मल्हनी विधानसभा मे सर्वाधिक 307 बैलट पोस्ट पड़े। आज उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के संरक्षक अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा बैलेट पोस्ट से अभूतपूर्व मतदान किसी भी सरकार के लिए टेंशन का कारण बनेगा तथा पुरानी पेंशन निश्चित रूप से बहाल होगी।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को बैलेट पोस्ट से सायं 5:30 बजे तक 364 बदलापुर में 178,365 शाहगंज में 121, 366 जौनपुर में 234,367 मल्हनी में 307,368 मुंगरा बादशाहपुर में 159, 369 मछली शहर में 227,370 मड़ियाहूं में 143,371जफराबाद में 141एवं 372 केराकत में 164 अर्थात समस्त नौ विधानसभाओं में कुल 1674 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक विगत पांच दिनों में कुल 7766 कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बैलेट पोस्ट से मतदान किया है। आज प्रशिक्षण केंद्र पर ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता रामदुलार यादव, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री राजबली यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत मड़ियाहूं डॉ अजीत सिंह, लेखपाल संघ से संजय कुमार, सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल पाल,सहित विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैलट पोस्ट से मतदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन एवं सहयोग करते दिखे।

About Author