Jaunpur news स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लकी यादव का चयन, कोच राजीव कुमार पाल ‘राजू’ ने किया मार्गदर्शन

स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लकी यादव का चयन, कोच राजीव कुमार पाल ‘राजू’ ने किया मार्गदर्शन
जौनपुर। जनपद के होनहार युवा लकी यादव, पुत्र श्री जितेंद्र यादव ने स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाई कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लकी यादव की इस सफलता में उनके कोच राजीव कुमार पाल ‘राजू’ का अहम योगदान रहा। नियमित प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन के चलते लकी ने यह उपलब्धि हासिल की।
अपनी सफलता पर लकी यादव ने कहा कि यह उनके कोच के आशीर्वाद, मेहनत और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि उनका सपना देश के लिए मेडल जीतना है।
लकी की उपलब्धि पर स्थानीय लोगों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।