January 23, 2026

Jaunpur news नाथ आईटीआई महरुपुर में 55 छात्रों का टाटा मोटर्स में चयन

Share

नाथ आईटीआई महरुपुर में 55 छात्रों का टाटा मोटर्स में चयन

जफराबाद। क्षेत्र के नाथ आईटीआई महरुपुर में गुरुवार को टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा कैंपस सेलेक्शन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 55 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा किया गया।

सेलेक्शन प्रक्रिया टाटा मोटर्स के एचआर अनुज वर्मा और संदीप केशरी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। चयनित छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद कंपनी में नियुक्ति दी जाएगी।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य करुण शंकर सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


About Author