Jaunpur news छेड़खानी के आरोप में सरायख्वाजा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
छेड़खानी के आरोप में सरायख्वाजा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने छेड़खानी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 03 सितंबर 2025 को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 520/25 धारा 74/115(2), 351(2) बीएनएस तथा 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट के तहत अभियुक्त अरबाज पुत्र ईद मोहम्मद निवासी जंगीपुर खुर्द को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी को उसके अपराधों से अवगत कराते हुए विधिक कारण बताकर हिरासत में लिया गया और जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- अरबाज पुत्र ईद मोहम्मद निवासी जंगीपुर खुर्द, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव
- उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा
- हेड कांस्टेबल युसुफ खान
- हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
