January 24, 2026

Jaunpur news लायन्स क्लब मेन के 41वें शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान

Share


लायन्स क्लब जौनपुर मेन के 41वें शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को होटल रघुवंशी में 41वां शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान, वीबीएसपीयू), सुश्री तहसीन फातिमा (प्रधानाचार्य, मीना रिजवी गर्ल्स इंटर कॉलेज), अमित कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा), गणेश दत्त उपाध्याय (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, बारीनाथ) और डॉ. रागिनी गुप्ता (प्रधानाध्यापक, अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना) को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, प्रशस्ति-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. क्षितिज शर्मा (जीएटी एरिया लीडर) और विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन (पूर्व अध्यक्ष, नपपा) ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों को यह सम्मान उनके शैक्षिक नवाचार, भाषा व संस्कृति संरक्षण, विद्यालय विकास और रचनात्मक दृष्टिकोण के लिए दिया गया है।

इस दौरान डॉ. क्षितिज शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला, नैतिकता और अनुशासन भी सिखाते हैं। वहीं दिनेश टंडन ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव को मजबूत करते हैं और बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं।

समारोह में शिक्षकों का परिचय डॉ. मदन मोहन वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, योगेश साहू, हेमा श्रीवास्तव और सुशील अग्रहरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया जबकि आभार शकील अहमद ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर संयोजक परमजीत सिंह, डॉ. संदीप मौर्य, पूर्व नपाप अध्यक्ष माया टंडन, जूली गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, मधु चतुर्वेदी, सोमेश्वर केसरवानी, डॉ. जंग बहादुर सिंह, डॉ. सुभाष सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।


About Author