Jaunpur news सिद्दीकपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

सिद्दीकपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
पैसे को लेनदेन को लेकर दिया था घटना को अंजाम
आरोपी पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर के एक कॉलोनी में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करके दहशत फैला दी थी। इस दौरान तीन बाईक को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया था। घटनास्थल से पुलिस ने गोलियो के खोखे को कब्जे में लिया था ।जबकि हमलावर फरार हो गए थे।
बता दें कि 17 अगस्त को सिद्दीकपुर स्थित संजय नीलेश कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसमे आरोप है कि लोहता निवासी रौनक सिंह को जान से मारने की नीयत से फायरिंग किया गया था। मामला पैसे की लेनदेन का था। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था। जिसके एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मखमेलपुर गांव निवासी देवानंद गौतम को नहर के पास से बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और 30 जून को कोरिडिहा में डॉक्टर संदीप प्रजापति के आवास पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी। दोनों घटनाओं को स्वीकार करते हुए आरोपी ने बताया कि इसमें असलहे अन्य साथियों के पास है। घटना दो साथियों के कहने पर किया गया था ।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि जितने भी आरोपी थे चिन्हित किया जा रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं ,उनके साथ विधिक कार्रवाई की गई है। और महाकाल गैंग को भी चिन्हित किया जा रहा है।