January 24, 2026

Jaunpur news भंडारी रेलवे स्टेशन के पास मिली लावारिस बच्ची, चाइल्ड केयर सेंटर को सौंपा गया

Share


भंडारी रेलवे स्टेशन के पास मिली लावारिस बच्ची, चाइल्ड केयर सेंटर को सौंपा गया

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे एक मासूम बच्ची रोती-बिलखती मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आयुषी, पिता का नाम जितेंद्र और माता का नाम सीमा बताया। बच्ची ने यह भी बताया कि वह अपनी बुआ के साथ बाजार आई थी।

लोगों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन परिजनों का कोई सुराग न मिलने पर बच्ची को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बिना देर किए मामले की जानकारी चाइल्ड केयर सेंटर को दी, जिसकी टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने साथ ले गई।

पुलिस व चाइल्ड केयर टीम ने अपील की है कि यदि कोई इस बच्ची को पहचानता हो तो वह हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।


About Author