Jaunpur news धर्मापुर में सेवानिवृत्त वीडीओ और पत्रवाहक को दी गई विदाई

धर्मापुर में सेवानिवृत्त वीडीओ और पत्रवाहक को दी गई विदाई
जौनपुर।
धर्मापुर विकास खंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी माता प्रसाद यादव और पत्रवाहक गुलाब चंद्र मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें अंगवस्त्र और अन्य उपहार देकर विदा किया। विदाई समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने की। इस अवसर पर बीडीओ कृष्णमोहन यादव, एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, सचिव रामकृष्ण पाल, अरविंद यादव, विपिन राय, स्वतंत्र कुमार, अखिलेश, चंद्रजीत यादव, मनीषचंद्र, अरविंद सिंह, बेलाल, संजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।