Jaunpur news नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो उमेश कुमार द्वितीय की अदालत ने 20 वर्ष की कैद व पचास हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार पीड़िता के पिता ने पंवारा थाने में केस दर्ज कराया था कि वह 21 अप्रैल 2022 की रात 10:00 बजे अपने बेटे के इलाज के लिए मछलीशहर गए थे।14 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी।जब बेटे का इलाज करा कर वापस आए तो बेटी रो रही थी। पत्नी को पूछने पर बताया कि घर के पास स्कूल में कुछ मजदूर काम करते हैं। उसमें से आरोपित अंकित कुमार निवासी जनपद खगड़िया बिहार ने उसे मुंह दबाकर पुलिया के नीचे ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। गवाह पक्ष द्रोही हो गए। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। शासकीय अधिवक्ता राजेश उपाध्याय व कमलेश राय के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी युवक को 20 वर्ष के कारावास व ₹50000 अर्थदंड से दंडित किया।