Jaunpur news रेस्क्यू हुआ सारस बना आकर्षण का केंद्र, रेंजर कार्यालय को मान बैठा घर

रेस्क्यू हुआ सारस बना आकर्षण का केंद्र, रेंजर कार्यालय को मान बैठा घर
जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक मुख्यालय के पास वन विभाग कार्यालय में विचरण करता एक सारस इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। राहगीर जैसे ही इसे देखते हैं, रुककर तस्वीरें और सेल्फी लेने लगते हैं।
दरअसल, यह सारस कुछ समय पहले घायल अवस्था में वन विभाग की टीम को मिला था। रेंज कार्यालय के कर्मचारियों ने न केवल इसका इलाज किया बल्कि परिवार की तरह इसकी देखभाल भी की। धीरे-धीरे यह सारस उनसे घुल-मिल गया और अब रेंजर कार्यालय को ही अपना घर मान लिया है।
कार्यालय परिसर में पौधशाला होने से इसे प्राकृतिक आवास जैसा वातावरण भी मिल गया है। बच्चों और छात्रों में इसे देखने का खासा उत्साह है। यूकेजी के छात्र साहस सिंह ने सारस को नजदीक से देखकर खुशी जताई और कहा, “सारस तो मुझसे भी बड़ा है।”
गौरतलब है कि प्रदेश में बड़े चिड़ियाघर केवल लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में हैं, जो जौनपुर से काफी दूर हैं। ऐसे में यहां के लाखों बच्चों के लिए वन विभाग परिसर में यह सारस किसी आकर्षण से कम नहीं है।