January 24, 2026

Jaunpur news प्रोफेसर की जेब से 45 हजार रुपये पार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Share


सिविल लाइन चौकी के पास प्रोफेसर की जेब से 45 हजार रुपये पार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जौनपुर। शहर के सिविल लाइन चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में टी.डी. कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की जेब से दो महिलाओं ने 45 हजार रुपये उड़ा लिए

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सवाल यह है कि चौकी से कुछ ही दूरी पर इस तरह की चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


About Author