October 14, 2025

Jaunpur news बेसहूपुर में खड़ंजे की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

Share

बेसहूपुर में खड़ंजे की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक के बेसहूपुर ग्रामसभा की ब्राह्मण बस्ती में वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े खड़ंजे की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह रास्ता करीब 32 घरों की मुख्य आवागमन मार्ग है, जिस पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। इसी मार्ग से होकर सरकारी गल्ला दुकान तक भी लोग पहुंचते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जो भी इस खड़ंजे की मरम्मत कराएगा, वे आगामी चुनाव में उसी को वोट देंगे। उनका कहना है कि कई बार बीडीओ, ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ।

कोटेदार रामधनी तिवारी ने विधायक रमेश चंद्र मिश्रा से अपील की कि इस खड़ंजे को इंटरलॉकिंग पक्की सड़क के रूप में बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरी बस्ती इस कार्य के लिए विधायक की आभारी रहेगी।

धरना-प्रदर्शन में श्रीपंडित, सौरभ, सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।


About Author