Jaunpur news बारिश से जलमग्न हुआ कंपोजिट विद्यालय, पढ़ाई ठप, मिड-डे मील व कंप्यूटर उपकरण हुए बर्बाद

जौनपुर बारिश से जलमग्न हुआ कंपोजिट विद्यालय, पढ़ाई ठप, मिड-डे मील व कंप्यूटर उपकरण हुए बर्बाद
जौनपुर। धर्मपुर ब्लॉक के पंचहटिया स्थित कंपोजिट विद्यालय भारी बारिश के चलते पूरी तरह जलमग्न हो गया। स्कूल परिसर में इतना पानी भर गया कि अंदर रखे सारे सामान बर्बाद हो गए। बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाए गए कंप्यूटर पानी में डूबकर खराब हो गए, वहीं मिड-डे मील का राशन भीग जाने से पूरी तरह खराब हो गया।
स्थानीय अध्यापकों के अनुसार, बारिश का पानी निकालने के लिए टिल्लू पंप लगाया गया और स्कूल से पानी बाहर कर दिया गया, लेकिन उसके बाद स्कूल में गंदगी और कीचड़ का अंबार रह गया। बदबू के चलते बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी।
अध्यापकों का कहना है कि बारिश होते ही विद्यालय में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और रखे सामान खराब हो जाते हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला है।
फिलहाल विद्यालय के अंदर माटी और कीचड़ जम जाने से दुर्गंध फैल रही है और किताबें भी पूरी तरह भीग चुकी हैं।

