Jaunpur news ड्रग माफिया पर नकेल कसने की तैयारी, मेडिकल एजेंसी से लिए गए सैंपल

ड्रग माफिया पर नकेल कसने की तैयारी, मेडिकल एजेंसी से लिए गए सैंपल
रिपोर्ट: इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जौनपुर। बिना बिल और वाउचर के करोड़ों रुपये की दवाएं बाजार में खपाने वाले ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के विशेष निर्देश पर गुप्त तरीके से चल रही इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से अधोमानक और नकली दवाएं जौनपुर सहित पूरे पूर्वांचल में खपाई जा रही थीं। यह न केवल आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है बल्कि प्रदेश सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है।
सहायक आयुक्त औषधि निरीक्षक वाराणसी मंडल के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम सोमवार को जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय के साथ जौनपुर पहुंची। टीम ने यहां ड्रग माफियाओं के पूरे रैकेट को खंगालना शुरू किया।
टीम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दायरे में जिले के सभी थोक और फुटकर विक्रेताओं की पिछले दो वर्षों की खरीद-बिक्री से जुड़े प्रपत्रों की जांच की जाएगी। किस कंपनी की दवा कब और कैसे आई, उसकी गुणवत्ता कैसी है, और उसकी सप्लाई चेन कहां से जुड़ी है—इसकी पूरी जांच कराई जाएगी।
जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि पहले दिन शहर की छह मेडिकल एजेंसियों की जांच की गई। इसमें मिलन सुपर फार्मा, मिलन सुपर एंड कंपनी (जहांगीराबाद) और अग्रवाल मेडिकल एजेंसी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानों पर कोडीन से संबंधित दवाओं की गहन जांच की गई। साथ ही मिलन सुपर फार्मा और अग्रवाल मेडिकल एजेंसी से नियमानुसार तीन-तीन दवाओं के सैंपल लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
पांडेय ने कहा कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
