October 14, 2025

Jaunpur news रसैना सड़क चौड़ीकरण का विधायक जगदीश नारायण राय ने किया लोकार्पण

Share


सिरकोनी–रसैना सड़क चौड़ीकरण का विधायक जगदीश नारायण राय ने किया लोकार्पण

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र में वाराणसी–लखनऊ राजमार्ग से जुड़ी सिरकोनी बाजार से रसैना मार्ग का सोमवार को लोकार्पण विधायक जगदीश नारायण राय ने किया।

विदित हो कि विधायक राय ने विधानसभा में सिरकोनी से रसैना, जगतगंज, सिकरारा ब्लॉक होते हुए कुल्हनामऊ मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा था। शासन ने प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए लगभग 9 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की थी। कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क का लोकार्पण किया गया।

विधायक राय ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों व बड़ी संख्या में छोटे वाहनों का आवागमन होता है। पहले संकरी सड़क के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय जनता की मांग पर शासन से स्वीकृति लेकर चौड़ीकरण कराया गया है।

इस अवसर पर उमाशंकर पाठक, नंदलाल यादव, रुस्तम खान उर्फ मक्कू, मनोज यादव, सीपी राजभर, अशोक यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।


About Author