October 14, 2025

Jaunpur news स्वास्थ्य शिविर में दी गई गुर्दा रोग से बचाव की जानकारी, सैकड़ों मरीजों को मिला परामर्श व दवा

Share

स्वास्थ्य शिविर में दी गई गुर्दा रोग से बचाव की जानकारी, सैकड़ों मरीजों को मिला परामर्श व दवा

जौनपुर। नगर के जेसीस चौराहा स्थित कमला हॉस्पिटल में सोमवार को श्रुति स्तुति शिक्षण एवं समाज कल्याण ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की जांच के साथ दवाएं भी वितरित की गईं।

मुख्य वक्ता डॉ. शादाब हुसैन (डीएम नेफ्रोलॉजी, पीजीआई लखनऊ) ने कहा कि डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण गंभीर व असाध्य गुर्दा रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में साधारण ब्लड टेस्ट (केएफटी) और यूरिन जांच से रोग की पहचान संभव है।

डॉ. हुसैन ने लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि चेहरे पर सूजन, बार-बार खून की कमी, रात में बार-बार पेशाब आना, पेशाब में झाग आना जैसे संकेत मिलने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

शिविर में सैकड़ों मरीजों को परामर्श और दवा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह (एमडी), ज्योति सिंह, मुरारी सिंह, आशीष झा (पैथोलॉजिस्ट) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


About Author