January 24, 2026

Jaunpur news अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीज चौराहा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल सील

Share

अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीज चौराहा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल सील

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहा के पास अवैध रूप से संचालित यथार्थ हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। मानक के विपरीत व अंडरग्राउंड चल रहे इस अस्पताल पर छापेमारी के दौरान डॉक्टर मौके से फरार हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब अस्पताल के कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात मांगे तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके साथ ही अस्पताल में फायर सेफ्टी इंप्रूवमेंट की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।

टीम ने मौके पर सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करवाने के बाद यथार्थ हॉस्पिटल को सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।

डिप्टी सीएमओ का बयान

डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण यादव ने मीडिया से बताया कि, “शिकायत मिली थी कि बिना रजिस्ट्रेशन के अंडरग्राउंड अस्पताल संचालित हो रहा है। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। डॉक्टर को रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ लेकर ऑफिस बुलाया गया है। यदि वह कागजात नहीं दिखाते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई अवैध अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग केवल शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई करता है।

About Author