Jaunpur news भीषण सड़क हादसा: बाइक बचाने में कार ट्रक से टकराई, तीन लोग गंभीर घायल
मड़ियाहूं में भीषण सड़क हादसा: बाइक बचाने में कार ट्रक से टकराई, तीन लोग गंभीर घायल
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बाइक को बचाने के प्रयास में एक मारुति अल्टो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति का भतीजा धीरज प्रजापति कार से मड़ियाहूं के चोरारी गांव स्थित ननिहाल गया था। वहां से लौटते समय कार में उसकी चाची उषा देवी और नानी भी सवार थीं। करीब 3:30 बजे सीरिया गांव के धर्मकांटा के पास सामने से आई बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। हादसे में धीरज प्रजापति, उसकी चाची उषा देवी और नानी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। बाद में परिजनों ने उन्हें आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के मुताबिक, उषा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य दोनों का इलाज जारी है।

