September 23, 2025

थाने में तीन-तीन दिन तक बैठाकर की जा रही है वसूली: अनुराग वर्मा

Share


जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि छोटे-मोटे मामलों में आम नागरिकों को अपराधियों की तरह थाने में बैठाया जा रहा है और उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है।

वर्मा ने कहा कि पुलिस छोटे-मोटे मामले में परिजनों को तीन-तीन दिन तक थाने में बैठाकर दबाव बनाती है और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे तीन-चार मामलों की जानकारी उनके पास है, और जल्द ही वे पीड़ितों को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेंगे।

उन्होंने यह बात जलालपुर पावर हाउस के पास आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में दिया। यह कार्यक्रम उद्योग व्यापार मंडल जलालपुर के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

अनुराग वर्मा ने आगे कहा कि यदि किसी भी विभाग द्वारा व्यापारियों या आम लोगों का शोषण किया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। व्यापारियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद भारी संख्या में लोगों ने तालियाँ बजाकर अनुराग वर्मा का हौसला बढ़ाया।

About Author