September 23, 2025

Jaunpur news मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को बदमाशों ने गोली मारकर छीनी सोने की चैन

Share

जौनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को बदमाशों ने गोली मारकर छीनी सोने की चैन

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर स्थित हाईवे पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले शिक्षक के पैर में गोली मारी और फिर उनकी गले से सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल शिक्षक संतोष यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

घायल संतोष यादव ने बताया कि वह सुबह की सैर पर निकले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी चैन छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी और भाग निकले।

फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

About Author