September 8, 2025

Jaunpur news बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान

Share


बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान

जौनपुर। प्रदेश सरकार की पहल पर 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक “नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान” चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों पर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में दोपहिया वाहनों की संख्या सबसे अधिक है और अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में मौत सिर में चोट लगने से होती है, क्योंकि लोग हेलमेट नहीं पहनते।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को बैरंग लौटा दिया जाएगा। साथ ही केवल BIS प्रमाणित हेलमेट पहनने की सलाह दी गई है, ताकि दुर्घटना के समय पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।


About Author