Jaunpur news जमीन विवाद में मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जमीन विवाद में मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार
खेतासराय, जौनपुर।
खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौली में जमीन व रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराया।
पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
इस संबंध में थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि
रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है समाधान दिवस पर इन्हें बुलाकर समझाया बुझाया गया लेकिन यह लोग नहीं माने रविवार को जब दोनों पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए तो खेतासराय थाने के उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव समेत अन्य पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
जिसमें एक पक्ष से अनिल राजभर पुत्र बुधई राजभर निवासी नौली व दूसरे पक्ष से सुरेश राजभर पुत्र पलियम्बर निवासीगण नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हैं पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।