Jaunpur news बदलापुर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

बदलापुर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बदलापुर पुलिस ने एक हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) व अन्य सामान बरामद किया है।
आप को बता दे कि 30 अगस्त को अच्छेलाल गोड़ निवासी भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी संजू देवी की हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। इस पर थाना बदलापुर में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरोखनपुर अंडरपास के पास से अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह निवासी कुँहीकला, थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा
अभियुक्त ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है। करीब दो वर्ष पूर्व विद्युतीकरण कार्य के दौरान मृतका से उसका परिचय हुआ और अवैध संबंध बन गए। मृतका लगातार पैसों की मांग कर रही थी और साथ ही आरोपी से घर में रखने का दबाव डाल रही थी। इसी विवाद के चलते 28 अगस्त को झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में मृतका पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया।