Jaunpur news सेल्फी के चक्कर में गोमती में डूबा युवक, मौत

सेल्फी के चक्कर में गोमती में डूबा युवक, मौत
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। युवक का पैर फिसलने से वह गोमती नदी में जा गिरा, जहां तेज धारा में डूबने से उसकी मौत हो गई।
गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सुरेश गौतम उर्फ गुल्लू, निवासी हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।