September 2, 2025

Jaunpur news किसान नेता अजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज, क्षेत्रीय किसानों में नाराज़गी

Share

किसान नेता अजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज, क्षेत्रीय किसानों में नाराज़गी

चंदवक, जौनपुर।
कनौरा गांव (आजमगढ़–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग) पर बीते बुधवार की रात डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत और दो के घायल होने के बाद भड़के लोगों द्वारा किए गए चक्का जाम मामले में पुलिस ने किसान नेता अजीत सिंह सहित 14 नामजद और 30–40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने उन पर सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोकसेवकों को धमकी देने और उपद्रव कराने जैसी धाराओं में कार्रवाई की है। घटना के दौरान मार्ग जाम होने से एंबुलेंस भी फंस गई थी, जिससे मरीजों को परेशानी हुई। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से लगभग तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया।

किसानों में आक्रोश

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर क्षेत्रीय किसानों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। उनका कहना है कि किसान नेता पर मुकदमा किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है।

अजीत सिंह का बयान

किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि “एसओ ने खुद फोन कर मौके पर बुलाया था। मैंने प्रशासन के साथ मिलकर भीड़ को शांत कराया, लेकिन अब मुझ पर ही मुकदमा कर दिया गया। पुलिस मुझे फंसा रही है ताकि मैं मुआवजे, अवैध टोल वसूली और किसानों की समस्याओं पर आवाज न उठा सकूं। मेरी आवाज दबेगी नहीं।”


About Author