September 2, 2025

Jaunpur news पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में युवक ने लगाई गोमती नदी में छलांग, नाविक ने बचाई जान

Share

पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में युवक ने लगाई गोमती नदी में छलांग, नाविक ने बचाई जान

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला स्थित शास्त्री पुल पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। पत्नी से विवाद और शराब के नशे में धुत युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुल पर खड़े लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक तेज धारा में बहने लगा।

इसी बीच मौके पर मौजूद नाविक इंद्रजीत निषाद ने साहस दिखाते हुए नदी में कूदकर युवक की जान बचाई। जब युवक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पत्नी की डांट-फटकार से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

गौरतलब है कि नाविक इंद्रजीत इससे पहले भी एक महिला को डूबने से बचा चुका है। फिलहाल भारी वर्षा के चलते गोमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author