Jaunpur news धूमधाम से मना हजरत हम्ज़ा चिश्ती का 550वां उर्स

जौनपुर में धूमधाम से मना हजरत हम्ज़ा चिश्ती का 550वां उर्स
जौनपुर।
शहर के पचहटिया स्थित हजरत हम्ज़ा चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 550वां सालाना उर्स मुबारक शुक्रवार को विशेषरपुर स्थित दरगाह पर बड़े ही अकीदत और पाकीजगी के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे गुस्ल मजार शरीफ से हुई। दरगाह कमेटी अध्यक्ष शमशेर कुरैशी व कन्वीनर अरशद कुरैशी ने सबसे पहले मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई। सुबह 9 बजे कुरानख्वानी और 10 बजे जलसा सिरातुन्नबी का आयोजन हुआ, जिसमें मौलाना कयामुद्दीन, मौलाना नसीम रजा जौनपुरी और मौलाना शमसुद्दीन ने बयान पेश किए। इसके बाद नमाजे जुहर के बाद लंगर का इंतजाम किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीनों ने भोजन ग्रहण किया।
शाम 4 बजे सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से जुलूसे चादर निकाला गया, जो दरगाह पर पहुंचकर कुल शरीफ और चादरपोशी के साथ सम्पन्न हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे कौमी एकता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें गणपति पूजा महासमिति के अध्यक्ष, जौनपुर ट्रस्ट व मरकज़ी सीरत कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और इंसानियत का संदेश देते हैं।
रात 9 बजे महफिले शमा का आयोजन हुआ, जिसमें मशहूर कव्वालों ने हाजिरी लगाकर देर रात तक कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। दरगाह कमेटी के कन्वीनर अरशद कुरैशी ने सभी मेहमानों, जायरीनों व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन व महिला कांस्टेबल की तैनाती सराहनीय रही।