Jaunpur news बिना भेदभाव सभी वार्डों में होंगे विकास कार्य : चेयरमैन उम्मे रहिला

बिना भेदभाव सभी वार्डों में होंगे विकास कार्य : चेयरमैन उम्मे रहिला
जफराबाद।
नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में शनिवार को चेयरमैन उम्मे रहिला की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों के सभासदों ने विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
सभासद रविकांत मोदनवाल ने मोहल्ला शेखवाड़ा में पाइप लाइन, पेयजल व जल निकासी हेतु पीवीसी पाइप लगाने और इंटरलॉकिंग मरम्मत का प्रस्ताव दिया। वहीं, सभासद दिलशाद अहमद ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मिट्टी भराई, बाउंड्री वाल ऊंची करने और इंटरलॉकिंग लगवाने की बात रखी।
चेयरमैन उम्मे रहिला ने आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावित कार्यों का टेंडर जल्द जारी कराए जाएंगे और बजट मिलते ही कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि “सभी वार्डों में आवश्यक विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।”
बैठक में चेयरमैन ने बताया कि सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई, गीले-सूखे कचरे का निस्तारण और खराब हैंडपंपों की तुरंत मरम्मत कराई जा रही है। वहीं, ईओ विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जफराबाद नगर पंचायत ने पूरे जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
बैठक में सभासद रविकांत मोदनवाल, दिलशाद अहमद, परवेज कुरैशी, सिद्दीका बानो, सुलाबी देवी, शमा परवीन, विनोद प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।