September 23, 2025

Jaunpur news माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई) गुट डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर बोला हल्ला

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई) गुट डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर बोला हल्ला

22 सूत्री मांगों को पूर्ण नहीं होने पर लखनऊ में किया जाएगा प्रदर्शन, रमेश सिंह

भारी बरसात के बीच भी सैकड़ो शिक्षकों का डीआईओएस दफ्तर में लगा रहा जमावड़ा

जौनपुर ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई) गुट ने
अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर हुंकार भरा।
उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया कि हमारी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो हम प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जौनपुर से शुरू हुआ यह धरना प्रदर्शनयहां के बाद मंडल स्तर और इसके बाद सीधे विधानसभा मुख्यालय लखनऊ में किया जाएगा।
चार घंटे तक चले इस विशाल प्रदर्शन में प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा, “11-12 जुलाई को प्रयागराज में हुए प्रदेश सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जाएगा।
सरकार की अनदेखी और जिद के कारण हमें आज संघर्ष के रास्ते पर आना पड़ा। हम आज जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ राकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधितवअपनी 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं।
धरने के दौरान, उन्होंने जनपद में मार्च 2025 में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के जीपीएफ एवं पेंशन प्रकरणों के लम्बित रहने पर भी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने तुरंत समाधान करने की मांग की। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण को लेकर भी उन्होंने हर कीमत पर इसे पूरा कराने का वादा किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा, “जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली बेहद कमजोर है और यदि यही स्थिति रही तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट प्रदेश भर में अपनी पुरानी ताकत से संघर्ष को और तेज करेगा।”
धरने में मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दयाशंकर यादव सहित अन्य शिक्षक नेता भी उपस्थित थे। उन्होंने जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए उसमें सुधार की मांग की।

बाक्स

धरना स्थल पर खुद पहुंचे डीआईओएस
जौनपुर।
धरने के अंत में जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ राकेश ने जनपदीय समस्याओं के समाधान का 5 दिन का समय दिया। प्रदेशीय समस्याओं को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
धरने का संचालन जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने विपरीत मौसम में आए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

About Author