Jaunpur news 3 सितंबर को होने वाली राष्ट्र गौरव पर्यावरण की परीक्षा स्थगित

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
3 सितंबर को होने वाली राष्ट्र गौरव पर्यावरण की परीक्षा स्थगित
12 सितंबर को आयोजित होगी या परीक्षा
6 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्वारा 3 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रगौरव पर्यावरण की परीक्षा अपरिहार्य कारणो के चलते स्थगित कर दिया गया । अब यह परीक्षा 12 सितंबर को होगी।
बता दें कि विश्वविद्यालय के जौनपुर गाजीपुर मऊ आजमगढ़ स्नातक कक्षा के जिन छात्रों का पर्यावरण या राष्ट्र गौरव की परीक्षा फेल होने या छूट जाने के चलते परीक्षाफल अपूर्ण था ,उनके लिए विश्वविद्यालय ने स्पेशल परीक्षा कराने के लिए 3 सितंबर का तिथि निर्धारित की थी। इसके पहले आवेदन लिए थे। लेकिन अचानक यह परीक्षा अपरिहार्य कारण के चलते स्थगित कर दिया गया । यह परीक्षा आप 12 सितंबर होगी। जिसके क्रम में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने सत्यापन की तिथि 2 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक निर्धारित की गई है। 8 सितंबर के अंदर ही परीक्षा शुल्क जमा किए जाएंगे । स्नातक के राष्ट्र गौरव एवं पर्यावरण की परीक्षा 12 सितंबर को 2: बजे से 4: बजे के बीच में कराई जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि काफी छात्र अभी छूटे थे ,छात्रहित को देखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। किसी भी वर्ष के परीक्षा फल अपूर्ण कोई भी छात्र राष्ट्र गौरव पर्यावरण का आवेदन कर परीक्षा में शामिल होगा।