Jaunpur news कंपोजिट विद्यालय पचहटिया में हुआ जलभराव

कंपोजिट विद्यालय पचहटिया में हुआ जलभराव
घुटने भर पानी में होकर पहुंचे शिक्षक
जौनपुर।
शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक हुई भारी बारिश के चलते धर्मापुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय पचहटिया में घुटने भर पानी भर गया है। हालांकि शनिवार को बारिश व जलभराव की वजह से प्रशासन ने विद्यालय बंद कर दिया था। लेकिन शिक्षकों को विद्यालय पहुंचना था। शिक्षक घुटने तक पानी में होकर विद्यालय में पहुंची। विद्यालय की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि पानी भरने से काफी नुकसान हो रहा है। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर सामान्य कक्ष तक हर कक्षाओं में घुटने जितना पानी भर गया है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। भारी बारिश होने पर विद्यालय परिसर और कक्षाओं में जलभराव हो जाता है। लेकिन प्रशासन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है।