September 23, 2025

Jaunpur news यूरिया की किल्लत से किसान हलकान

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

यूरिया की किल्लत से किसान हलकान

पुलिस की मौजूदगी में हो रहा वितरण

सुबह से ही लगने लगी लंबी कतारें

मछलीशहर ब्लॉक के रामपुर चौथार समिति का मामला

जौनपुर।
क्षेत्र के किसानों को इन दिनों खेती की मुख्य जरूरत यूरिया के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मछलीशहर विकास खंड अंतर्गत साधन सहकारी समिति, रामपुर चौथार में यूरिया की भारी किल्लत के चलते किसानों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं।
हालात यह हो गया कि यूरिया का वितरण पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है। बावजूद इसके भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं।
यह कहानी अकेले सिर्फ रामपुर चौथार ही नहीं, जनपद की अधिकांश सहकारी समितियों में बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि समय पर यूरिया न मिलने से उनकी फसलें खराब होने की कगार पर हैं।
खेतों में धान व अन्य खरीफ फसलों के लिए यह समय खाद डालने का सबसे अहम दौर होता है। यूरिया न मिलने से किसान बेहद चिंतित हैं। लाइन में खड़े ग्राम करियाँव के किसान रामबचन यादव बताते हैं।
हम सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं। अभी तक नंबर नहीं आया है। अगर आज भी खाद नहीं मिला, तो खेत में खाद डालने का समय निकल जाएगा। इसी तरह किसान राजेन्द्र पटेल का कहना है कि हर साल यही हाल होता है।
खेती करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। ना पानी समय पर मिलता है, ना खाद। ऊपर से समिति के कर्मचारी भी सहयोग नहीं करते।

About Author