Jaunpur news कजगांव में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत

कजगांव में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर।
जिले के नगर पंचायत कजगांव में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत निवासी लालजी राजभर की भैंस प्रतिदिन की तरह घर के बाहर बंधी थी। बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भैंस मालिक ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दे दी है।