September 23, 2025

Jaunpur news जमैथा गांव का मुख्य मार्ग जलमग्न, घुटने भर पानी से आवागमन ठप

Share

जमैथा गांव का मुख्य मार्ग जलमग्न, घुटने भर पानी से आवागमन ठप

जफराबाद।
क्षेत्र के जमैथा गांव अखड़ो घाट पुल मार्ग पर शनिवार की शाम हुई तेज बरसात के बाद सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह प्रभावित हो गया।

इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग कचहरी, शहर, स्कूल और कॉलेज जाते हैं, लेकिन पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुरुष किसी प्रकार आवश्यक कार्य से निकल गए, लेकिन महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया।

जमैथा गांव के साथ-साथ चाचकपुर, नाथुपुर, रामनगर सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का पानी सैकड़ों घरों और रास्तों पर भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


About Author