Jaunpur news राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं का कब्जा, राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा संकट

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं का कब्जा, राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा संकट
मछलीशहर। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों आवारा पशुओं ने सड़कों को अपना स्थायी विश्राम स्थल बना लिया है। मछलीशहर से जंघई मार्ग तक कस्बा मछलीशहर, तिलौरा बाजार, बंधवा बाजार, चौकी खुर्द, गोधना बाजार और मोलनापुर बाजार के पास सुबह-शाम और रात में बड़ी संख्या में छुट्टा गोवंश सड़क पर बैठे नजर आते हैं।
ये पशु दिनभर खेतों में चारा खोजते हैं और बारिश के मौसम में खेतों में कीचड़ होने के कारण रात में सूखी और सुरक्षित जगह के रूप में हाइवे को चुनते हैं। खासकर रात के समय काले रंग के पशु अचानक वाहन चालकों के सामने आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। तेज रफ्तार वाहनों के लिए यह स्थिति जानलेवा बन चुकी है और आए दिन हादसे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि इन छुट्टा पशुओं के लिए गौशालाएं संचालित हैं, बावजूद इसके इनका सड़कों पर घूमना और बैठना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।