January 23, 2026

Jaunpur news शौर्य पांडेय ने किया कमाल, यूपी अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन

Share


शौर्य पांडेय ने किया कमाल, यूपी अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन

बरसठी। क्षेत्र के बेलौनाकला (बबुरीगांव) निवासी शौर्य पांडेय ने कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यूपी अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में जगह बनाकर गाँव और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शौर्य का जन्म बबुरीगांव में हुआ और प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र में प्राप्त की। वर्तमान में वे गाजियाबाद स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अध्ययनरत हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति जुनून और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।

पिता राहुल पांडेय ने बताया कि इस सफलता में कई संस्थाओं और प्रशिक्षकों का योगदान रहा है। उन्होंने विशेष रूप से मस्तान वाईएमसीए, मुंबई साउथ वेस्ट बास्केटबॉल डिस्ट्रिक्ट, नेहरू वर्ल्ड स्कूल और ट्रिपल टैक्स बास्केटबॉल अकादमी का जिक्र किया। साथ ही दादा ओमप्रकाश पांडेय के आशीर्वाद और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को भी इस उपलब्धि का आधार बताया।

शौर्य के चयन की खबर मिलते ही गाँव और आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


About Author