Jaunpur news तीन लोगों की मौत के जिम्मेदार पर मुकदमा दर्ज करने की हुई मांग

तीन लोगों की मौत के जिम्मेदार पर मुकदमा दर्ज करने की हुई मांग
जौनपुर के मामले को विधानसभा सदन में उठाएगी समाजवादी पार्टी
सपा जिलाध्यक्ष राकेश ने पीड़ित परिवार से मिलकर जताई संवेदना
50 लाख मुआवजा और एक परिवार को दी जाय नौकरी,आरिफ हबीब
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने मांग किया कि नगर पालिका परिषद अन्तर्गत बदलापुर पड़ाव जहांगीराबाद में 25 अगस्त की शाम विद्युत करंट और नाले में बहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।
इस हृदय विचारक घटना में जो भी अधिकारी, कर्मचारी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर प्रशासन इस मामले में तनिक भी लीपा पोती किया तो समाजवादी पार्टी इसे विधानसभा सदन में उठाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष श्री मौर्य गुरुवार को मृतक तीनों परिवार से मिलकर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त किये।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर यहां बहुत जल्द लखनऊ से एक उच्च स्तरीय प्रतिदिन मंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जौनपुर जल्द आएगा।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की आर्थिक मदद व परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अगर शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार वालों की मदद नहीं की इसके लिए किसी भी तरह के आंदोलन और संघर्ष के लिए संकल्पबद्ध रहूंगा।
समाजवादी पार्टी के ज़िला महासचिव आरिफ हबीब
ने अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिजनों मिल कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।