बीमार भाभी को दवा दिलवाकर लौट रहे देवर पर दबंगों ने बोला हमला

जलालपुर। पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के चवंरी बाजार के पास बुधवार रात दबंगों ने एक युवक को बीच सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीट दिया। युवक अपनी बीमार भाभी को दवा दिलवाकर घर लौट रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
क्षेत्र के ओइना गांव निवासी पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे उसकी भाभी की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह उन्हें ऑटो में बैठाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चवंरी बाजार स्थित एक निजी डॉक्टर के पास भेजा और खुद बाइक से वहां पहुंचा। दवा लेने के बाद वह ऑटो के पीछे-पीछे घर लौट रहा था।
चंवरी नहर पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन बाइक सवार दबंगों ने उसे घेर लिया। ऑटो आगे निकल गया और धर्मेंद्र अकेला रह गया। इसके बाद दबंगों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे व पंच से जमकर पीटा। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि हमलावर पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। घटना की सूचना पुलिस को रात में ही दे दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बीच सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।