August 27, 2025

Jaunpur news हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, दी सांत्वना और की आर्थिक मदद की मांग

Share

जौनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, दी सांत्वना और की आर्थिक मदद की मांग

जौनपुर। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित मछलीशहर पड़ाव पर हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग उठाई।

अजय राय ने जिला प्रशासन और योगी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मछलीशहर पड़ाव पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को सब कुछ अच्छा दिखाया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।

प्रदेश अध्यक्ष ने रिक्शा चालक शिवा की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उसने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बचाने का प्रयास किया और खुद की जान गंवा दी। वहीं प्राची मिश्रा और समीर की मौत को भी अत्यंत दुखद बताया।

अजय राय ने मांग की कि मृतक शिवा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में सरकार 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए।

इस दौरान अजय राय मृतक प्राची मिश्रा, शिवा और समीर के परिजनों से अलग-अलग मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

About Author