Jaunpur news खुला नाला बना हादसे का कारण, बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा

खुला नाला बना हादसे का कारण, बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
जौनपुर। नगर के पॉलीटेक्निक चौराहे से आगे, रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के सामने महीनों से खुला पड़ा नाला बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। सबसे गंभीर बात यह है कि नाले के ठीक बगल में छोटे बच्चों का स्कूल स्थित है, जहां रोजाना मासूम बच्चों का आना-जाना होता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका ने इस नाले को ढकवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। हाल ही में मछलीशहर पड़ाव पर हुई घटना के बाद भी जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हुए हैं।
लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? यदि समय रहते इसे नहीं ढका गया तो कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।