August 27, 2025

Jaunpur news 28 अगस्त को 10 से 5 बजे तक विद्युत रहेगी बाधित

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

अलर्ट

28 अगस्त को 10 से 5 बजे तक विद्युत रहेगी बाधित

खेतासराय।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बादशाही पावर हाउस से जुड़े करीब 20 गाँवों की विद्युत आपूर्ति 28 अगस्त को पूर्वाहन 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान बादशाही पावर हाउस पर ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी विद्युत विभाग के जेई संजय लाल प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि बादशाही पावर हाउस का ब्रेकर काफी दिनों से खराब हो गया था।
इसके चलते विद्युत व्यवस्था प्रभावित होती थी। इसलिए 28 अगस्त को पूर्वाहन 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। जेई श्री प्रजापति ने बताया कि विद्युत एसडीओ सौरभ मिश्रा के निर्देशन में यह कार्य किया जाएगा।
विद्युत आपूर्ति जिन गांवों में बाधित रहेगी उनमें पिलकिछा, पोटरिया फीडर और मानीकला, लपरी, गुरैनी , मनेछा, एतमादपुर, सफीपुर, कनवरियां और नगर पंचायत के कासिमपुर मोहल्ला समेत जो भी गांव बादशाही फीडर से जुड़े हैं वह प्रभावित होंगे।

बाक्स

खेतासराय में रहेगी बिजली
खेतासराय। विद्युत विभाग खेतासराय के जेई संजय लाल प्रजापति ने कहा कि इस कटौती का असर नगर पंचायत खेतासराय में नहीं रहेगा। यहां रोज की तरह विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।

About Author