August 27, 2025

Jaunpur news पूर्व प्रधानाचार्य पं. रामलखन पांडे के निधन पर प्रधानाचार्य परिषद की शोकसभा

Share


पूर्व प्रधानाचार्य पं. रामलखन पांडे के निधन पर प्रधानाचार्य परिषद की शोकसभा

जौनपुर। स्थानीय राजा श्री कृष्णदत्त इंटर कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से सरस्वती बाल विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं परिषद के संरक्षक पं. श्री रामलखन पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई।

सभा की अध्यक्षता परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय चौबे ने की। उन्होंने पांडे जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अत्यंत सरल, मृदुभाषी और अनुशासित व्यक्तित्व के धनी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

शोकसभा में महामंत्री रविंद्र नाथ शर्मा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. देवेंद्र नाथ पांडे, डॉ. शंकराचार्य तिवारी सहित परिषद के कई पदाधिकारी और शिक्षकगण शामिल हुए। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


About Author